in

Happy Valentine Week 2021, Wishes, Messages, Quotes, Status

Happy Valentine Week 2021, Wishes, Messages, Images, Quotes, Status Hindi

Happy Valentine Week 2021, Wishes, Messages, Images, Quotes, Status, Photos, Pics For Rose, Hug, Promise, Chocolate, Kiss, Promise and Valentine Day: हैप्पी वेलेंटाइन वीक 2021 की शुरूआत हो चुकी है. 7 फरवरी रोज डे (Rose Day) से शुरू होने वाला वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है. यह प्रेम का प्रतिक है. इसे पूरे एक सप्ताह मनाने की परंपरा है. 8 फरवरी को प्रपोज डे, 9 को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे, 11 को प्रॉमिस डे, 12 को हग डे, 13 को कीस डे और अंतिम दिन वेलेंटाइन डे से समाप्त होता है. इस दौरान प्रेमी/प्रेमिका अपने क्रश के समक्ष अनूठे तरीके से अपने प्यार का इजहार करते है, उन्हें डेट पर ले जाते है और गिफ्ट भी देते हैं. ऐसे में मुहब्बत के इस पर्व यदि आप भी हिस्सा रहे हो या है तो यहां से भेजें अपने प्यार को एक से बढ़कर एक मैसेज, शुभकामनाएं, ग्रीटिंग्स, स्टेटस व अन्य…

Rose Day 2021 Wishes, Images, Quotes, Shayari: अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा

कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,

की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से

बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा

Happy Valentines Week: मेरे बस में नहीं, अब हाल-ए-दिल बयां करना..

मेरे बस में नहीं

अब हाल-ए-दिल बयां करना,

बस ये समझ लो,

लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है

हैप्पी वैलेंटाइन वीक.

Happy Valentines Week: तेरे साथ भी तेरा था…तेरे बिन भी तेरा ही हूँ…

तेरे साथ भी तेरा था…

तेरे बिन भी तेरा ही हूँ…

Happy Valentines Day Week

Happy Rose Day: प्यार तो एक गुलाब है, जिसे लोग तोड़ना चाहते है…

प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते है,

प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है,

प्यार तो एक गुलाब है, जिसे लोग तोड़ना चाहते है…

.हम इस गुलाब को सिर्फ चूमना चाहते है….

Happy Rose Day

Valentine Week 2021, Wishes, Messages, Images: बस वहीँ कहीं इश्क़ ने जगह बना ली..

वो जो दो पल थे तुम्हारी और

मेरी मुस्कान के बीच…

बस वहीँ कहीं इश्क़ ने जगह बना ली..

वैलेंटाइन्स वीक मुबारक हो: तेरे होठों पे हो बस मुस्कान..

तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू

वैलेंटाइन्स वीक मुबारक हो

हैप्पी वैलेंटाइन्स वीक: मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी..

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,

कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,

कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,

सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी

हैप्पी वैलेंटाइन्स वीक माय लव

Happy Valentine Week 2021: तुम्हारे साथ रहते रहते, तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं..

तुम्हारे साथ रहते रहते
तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं
तुमसे बात करते करते
तुम्हारी आदत सी हो गयी हैं
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैं
दोस्ती निभाते निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं.

I Love You Baby…Will u be my valentine ?

What do you think?